कुशहर में बाबू वीर कुंवर सिंह का शौर्य दिवस मनाया गया

रेवती(बलिया)। स्थानीय विकासखण्ड के कुशहर ग्राम सभा स्थित मुड़िकटवा में रविवार को सर्वदलीय सभा के रूप में वीरवर बाबू कुंवर सिंह का शौर्य दिवस मनाया गया. वक्ताओं ने वीरवर बाबू के वीरगाथाओं पर प्रकाश डाला. बतौर मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर हमारे देश के भीतर गद्दार नहीं होते तो 1857 में ही हमारा देश आजाद हो गया होता. कहा कि देश के मेदनीपुर, सातारा तथा बागी बलिया के वीरों को गुलामी पसंद नहीं थी. इसलिए देश आजाद होने के पूर्व ही यहां के क्रांतिकारियों ने अपने जिले को आजाद करा लिया. कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास का स्मरण रखना चाहिए. देश की स्वतंत्रता से जुड़ा यह जगह है. इस जगह को विकसित करने के लिए मैं सदैव आपके साथ रहूंगा. उन्होंने कहा कि यह इलाका विकास से दूर है. इसलिए कुशहर को मैं आदर्श ग्राम सभा के रूप में चुनाव किया. उन्होंने शौर्य स्थल समिति के सदस्यों से कहा कि आप कार्य योजना बनाएं उसमें हमें शामिल करें. प्रतिवेदन बनाकर भारत सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार को दें. हम पर्यटन विभाग से इसे जुड़वा कर विकसित करने का कार्य करेंगे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने शौर्य स्थल पर झंडा फहराया.शौर्य स्थल समिति के सदस्यों ने संयोजक अतुल पाण्डेय”बब्लू” के नेतृत्व में सांसद को स्थल का विकास के लिए एक मांग पत्र सौंपा.सभा को विशिष्ट अतिथि नीरज सिंह”गुड्डू”, लक्ष्मण पाण्डेय, ओम प्रकाश कुंवर, रामजी सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, अर्जुन चौहान, केवल ओझा, वीरेंद्र जी आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह एवं संचालन विजय प्रताप सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’