बैरिया नगर पंचायत के इतिहास में प्रथम अध्यक्ष, सभासद और पहला ध्वजारोहण
बैरिया(बलिया)। नव सृजित बैरिया नगर पंचायत कार्यालय पर पहली बार नगर पंचायत की पहली अध्यक्ष शान्ति देवी ने ध्वजारोहण रोहण किया. इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित उनके प्रतिनिधि पुत्र शिवकुमार मंटन, सभी सभासद व नगर पंचायत के स्टाफ ने एकता व अखण्डता की प्रतिज्ञा की.
इस अवसर पर अध्यक्ष शान्ति देवी ने अपने संछिप्त सम्बोधन मे कहा कि ग्राम पंचायत के तौर पर बहुत से ऐसे विकास कार्य थे, जिसे पूरा नही करा पाने की स्थिति में मनमसोस कर रह जाता था. लेकिन नगर पंचायत के तौर पर अब बैरिया नगर पंचायत के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा.
वहीं प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. बहुत से कार्य शुरू भी हो गए हैं. आह्वाहन किया कि हम सब लोग मिलजुल कर बैरिया नगर पंचायत के विकास की नई इबारत लिखें. इसके लिए आप सबको, बैरिया के लोगों के सुझावों का सम्मान किया जाएगा.