दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए शिक्षाविद स्व बालेश्वर प्रसाद

कर्म ही मनुष्य को अमर बनाते हैं : विधायक

सिकंदरपुर (बलिया)। व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है. अच्छा काम करने वाला व्यक्ति समाज में सदियों तक याद किया जाता है. यह विचार है विधायक संजय यादव का. वह स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षाविद स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद के 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे. कहा कि वह कर्मयोगी व गरीबों के शुभ चिंतक और क्षेत्र में शिक्षा की रोशनी फैलाने के लिए आजीवन प्रयास करते रहे.

उन्होंने विद्यालय में प्रथम स्थान पाए विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को साइकिल, मेडल  घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. विशिष्ट अतिथि आदर्श नगर पंचायत के चेयरमन रविंदर वर्मा ने कहा कि महान विभूतियों को समय समय पर याद करने से उनके जीवन से हमें एक सीख मिलती है. स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद क्षेत्र के लिए हमेशा से आदर्श रहेंगे. श्रद्धांजलि सभा के शुरू में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा बालेश्वर प्रसाद के मूर्ति पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई. वहीं विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र गुप्ता द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक भगवान पाठक, भोला सिंह, राजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश यादव, डॉ उमेश चंद, प्रयाग चौहान, सुभाष कुशवाहा, जय राम पांडेय, देवनारायण यादव, नवानगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामवचन यादव, ओंकार चंद सोनी, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता व संचालन त्रिलोकी पांडेय ने किया. सभी आगन्तुकों के प्रति प्रबंधक नरेंद्र गुप्ता, शेखर गुप्ता व मनिंदर गुप्ता आभार  ज्ञापित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’