

बैरिया(बलिया)। समाजवादी पार्टी संगठन के नई कार्यकारणी का गठन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ” मुन्ना” ने की. नये कार्यकारणी में अवधेश यादव, बलराम मौर्य व अजय सिंह को उपाध्यक्ष तथा शैलेश सिंह को पार्टी का महासचिव घोषित किया गया. इसी प्रकार डॉ बीरेंद्र यादव, कृपाशंकर राजभर, जयप्रकाश निषाद, शिवभजन पासवान, राजकुमार पांडेय, कृष्णा पासवान तथा ददन यादव को सचिव नियुक्त किया गया है. कार्यकारिणी में पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं जिनकी संख्या पन्द्रह है, और आमंत्रित सदस्य के रूप में 30 लोगो को रखा गया है. साथ ही कोषाध्यक्ष स्वामीनाथ यादव, कार्यलय प्रभारी दिनेश यादव तथा सूचना/मीडिया प्रभारी का दायित्व सुनील पांडेय को सौंपा गया है.
बैठक में पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माल्यर्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि नई कार्यकारणी से पार्टी को बहुत बल मिलेगा और आने वाले दिनों के लोकसभा चुनाव में इनके दक्षता का लाभ मिलेगा. बैठक में प्रमुख रूप से राजप्रताप यादव, रामबालक सिंह, देवमुनि यादव, कालीचरण विन्द, राजनारायण सिंह तथा वीरेंद्र यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया. बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश यादव मुन्ना तथा संचालन शैलेश सिंह ने किया.
