

रसड़ा (बलिया)। शहीद रामानुज का 34 वां शहादत दिवस उनके विचारों, रचनात्मक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने में शहीद रामानुज स्मारक शतत प्रत्यनशील है. उक्त बातें गुरूवार को स्थानीय डाक बंगले में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने बताया. पूर्व विधायक ने कहा कि बलिया हमेशा से ही शहादत में अग्रणी रहा है. प्रधानपुर निवासी रामानुज अल्प समय में ही समाज सेवा के बल पर जनमानस के पटल पर छा गये. इसीलिये उनके त्याग एवं बलिदान को जनता भुला नहीं पाती है. प्रत्येक वर्ष 7 सितम्बर को बखरिया डीह में आयोजित शहादत दिवस पर पूर्व प्रधान मंत्री समेत अनेक महान लोग शिरकत किये है. जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह 13 फरवरी को शहीद रामानुज इण्टर कालेज प्रधानपुर में करेंगे. बखरियाडीह बंधा के चौड़ीकरण के लिये मुख्यमंत्री के यहां प्रस्ताव भेजा गया है. मेला के संयोजक प्रधान एवं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि मेला की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के ग्रामीण अभियंत्रण सेवा केंद्रीय मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह होंगे. कहा की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद के साथ-साथ गाजीपुर पुलिस की भी रहेगी. इस कार्यक्रम में लोकगीत गायक गाजीपुर के मिन्ता भारती तथा मधुबन मऊ के रमेशचन्द्र सेहरा अपनी गीतों का जलवा विखेरेंगे. इस इस मौके पर गंगा विशुन सिंह, संदीप सोनी, नागेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, जग्गू सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.
