जब अंत समय आया तो कह गए के अब मरते हैं, खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते हैं

 
शहीद धर्मेंद्र यादव का शव मऊ पहुंचा
दो साल से छतीसगढ़ के सुकमा में तैनात थे धर्मेंद्र, कई बार नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़
 
मऊ से बृजराज
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए चिरैयाकोट के भेडि़याधर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मेन्द्र यादव उर्फ बबलू का शव बुधवार को सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से मऊ पुलिस लाइन पहुंचा. इस अवसर पर डीएम व एसपी मौजूद रहे. दो साल से वह सुकमा में तैनात थे. इस दौरान कई बार उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. अक्सर वह नक्सलियों से मुठभेड़ के बारे में अपने परिवार को बताते रहते थे. मंगलवार को भी उनके घर फोन आया. मुठभेड़ की जानकारी मिली और पता चला कि इस बार उनका बेटा शहीद हो गया. यह खबर सुनते ही पिता बेहोश हो गए. किसी तरह उन्हें होश में लाया गया तो पूरे गांव की भीड़ जुट गई. मालूम हो कि सुकमा में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए थे. 
चीख पुकार के बीच परिवार के सदस्यों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान रो रही शहीद की विधवा उमा देवी मां प्रभावती तथा अन्य परिवारीजन को लोगों ने सांत्वना देकर शांत कराने का प्रयास किया. प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी, विधायक श्रीराम सोनकर, पूर्व सपा विधायक बैजनाथ पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, पूर्व एमएलसी कमला यादव, डीआईजी सीआरपीएफ डीके त्रिपाठी सहित अन्य ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान शहीद के अंतिम दर्शन पाने के लिए उमड़ी भीड़ ने भी अंतिम दर्शन किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’