अकीदत के साथ मनाया शब-ए-बरात

सिकंदरपुर(बलिया)। मुस्लिमधर्मावलंबियों का त्योहार शब-ए-बरात नगर मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदत के साथ मनाया गया. अकीदतमंदों ने पूरी रात जगकर मस्जिदों में इबादत की. महिलाएं अपने घरों में जगकर इबादत की. पर्व को लेकर मुस्लिम बहुल इलाके में खास रौनक रही. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नआफिल नमाज पढ़े, कुरआन की तिलावत की तथा तस्बीह पढ़े. पर्व को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. बच्चों ने भी इबादत कर दुआ मांगी. पर्व को लेकर मस्जिदों में खास तैयारी की गई थी, मस्जिदों को बिजली, कुंकुमों से सजाया गया था. फज्र नमाज से पूर्व लोग कब्रगाहों में जाकर पूर्वजों के लिए दुआएं मगफिरत मांगी. शब-ए-बरात की रात अल्लाह अपने बन्दों की गुनाहों माफ़ करते हैं और शबे बरात के दूसरे दिन रोजा रखना शबाब का काम है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’