हंगामाः बवाल में कई छात्र घायल, जीएमएएम इंटर कॉलेज बंद, फोर्स तैनात

बिल्थरारोड (बलिया)। बिल्थरारोड में वंदेमातरम बोलने पर सजा का वीडियो वायरल होने के बाद जीएमएएम इंटर कॉलेज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बताया जाता है कि सोमवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कक्षा 11 के छात्रों को पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. बवाली छात्र मौके से फरार हो गए. स्कूल पर अगली सूचना तकबंद का चस्पा नोटिस चस्पा कर दिया गया. बवाल में लगभग आधा दर्जन छात्र घायल हो गए. दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद तनाव के मद्देनजर कॉलेज में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इस घटना से बलिया का माहौल गरमा गया है. मारपीट में घायल छात्रों का सीएचसी में उपचार कराया गया. 

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह प्रार्थना सभा के बाद कुछ छात्रों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय बोला. इसके बाद सभी छात्र अपनी कक्षाओं में पढ़ाई करने के लिए चले गए. दोपहर का मध्यान भोजन होने के बाद कुछ छात्र स्कूल के बाहर नाश्ता करने के लिए निकले थे. इसी दौरान दुकान पर ही उन छात्रों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की. इस मारपीट में स्कूल के करीब आधा दर्जन छात्र मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां उपचार करने के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स स्कूल में पहुंच गई तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने बताया कि स्कूल में मारपीट की घटना हुई है, लेकिन वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. एहतियात के तौर पर स्कूल में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इसे भी पढ़ें – वायरल वीडियो मामले में जांच के लिए जीएमएएम इंटर कॉलेज पहुंचे डीआईओएस

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’