बैरिया (बलिया)। कस्बे के गैस गोदाम स्थित बस्ती निवासी सात वर्षीय कु0 स्नेहा पुत्री सन्तोष कुमार गुप्ता कि रविवार दोपहर में सुरुजन बाबा पोखरे में डूबने से मौत हो गयी. स्नेहा बगैर अपने माता पिता को बताये ही धरम टाकिज के पास स्थित सुरजन बाबा के पोखरे में नहाने चली गयी थी. वहां जब लोंगो ने उसे पानी में डूबते हुवे देखा तो उसे बाहर निकाल कर आनन फानन में अस्पताल ले गये. जहाँ डाक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. स्नेहा के माता पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो वे रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. इससे पहले वह कभी उक्त पोखरे में नहाने नही गयी थी.