अपनी मांगों को लेकर सात छात्र बैठे बेमियाद अनशन पर

एमए हिन्दी, समाजशास्त्र प्रथम समेस्टर के 46 छात्रों के भविष्य को देखते हुए उठाया कदम

आर पार की लड़ाई के मूड में छात्र

बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज में अपनी मांगों को लेकर दो दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे छात्र सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिए. अनशन पर बैठने वालों में महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पिंटू कुमार मौर्य, महामंत्री मनजी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रवि सिंह, पूर्व महामंत्री अमित शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष आदर्श यादव, छात्रनेता प्रवीण सिंह व अक्षय यादव हैं. आन्दोलित छात्रों ने बताया कि इस महाविद्यालय में पूर्व में एमए में हिन्दी व समाजशास्त्र विषय की स्ववित्त पोषित मान्यता की बात कहते हुए 46 छात्र छात्राओं का ऐडमीशन लिया गया. पढाई की गई. पुस्तकालय से पुस्तकें दी गई. ऐन प्रथम समेस्टर की परीक्षा के समय कह दिया गया कि मान्यता नहीं है. यहां के इन छात्रों को रेवती के महाविद्यालय में भेजा जा रहा है, जो अनुचित है. अनशनकारी सुदिष्टपुरी में ही कक्षा चलाने, मान्यता लागू रहने तथा कार्यालय सम्बन्धित कार्य यहीं से कराने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. मांग पूरा न होने की दशा में आरपार की लड़ाई का मन बना लेने का दावा कर रहे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’