थाने में नहीं सुनी गई तो पीड़िता ने ली न्यायालय की शरण, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
बांसडीह(बलिया)। न्यायलय के आदेश पर बांसडीह कोतवाली पुलिस ने एक गांव की विवाहिता की तहरीर पर उसके ही गांव के ही तीन लोगो के खिलाफ दुराचार के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. घटना इस वर्ष फरवरी माह की बतायी जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैं.
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विवाहिता ने आरोप लगाया है कि गांव के तीन ब्यक्तियों ने इस वर्ष के 15 फरवरी की रात को 11 बजे मुझे मेरे मड़हे से घसीटकर जबरदस्ती ले गये तथा दुराचार का प्रयास किया. इस दौरान मेरे कपड़े आदि फाड़ दिये व मारपीट भी किये. विवाहिता ने आरोप लगाया हैं कि कई बार जब मैने आवेदन देकर पुलिस से मामले की शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा नहीं कायम किया. तब मैने न्यायलय में आवेदन की. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ 376, 511 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया हैं. कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.