पखवाड़े भर में सात मौतः तत्काल गोलंबर बनाने का आदेश

बलिया लाइव ब्यूरो

सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा चौराहे पर बार-बार हो रहे हादसे के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार तथा एसपी मनोज कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारीगण पीडब्ल्यूडी के आधिशासी अभियंता तथा बिजली विभाग के जेई को भी साथ ले पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें –  सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई

SUKHPURA ACCIDENT

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सड़क पर चारो तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को आदेश दिया कि तत्काल चौराहे पर गोलंबर बन जाए. जब तक गोलंबर का काम पूरा नहीं होता,  सडक के चारों तरफ सौ मीटर पर स्पीड ब्रेकर बन जाना चाहिए. बिजली विभाग को निर्देश दिया कि तुरंत पोल और तार हटा लिए जाए. आए दिन हो रहे दुर्घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से गोलंबर की मांग की थी. गोलंबर बनने से पहले पीडब्ल्यूडी की ओर से  द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था. 15 दिन के अंदर चौराहे पर सात लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – ट्रक ने रौंदा साइकिल सवार को, आक्रोशित भीड़ पर लाठी चार्ज

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE