ट्रेनिंग लेने जा रही सात आशा बहुएं वाहन पलटने से घायल

news update ballia live headlines

दुबहर, बलिया. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोबाइल ट्रेनिंग ई कवच ट्रेनिंग में भाग लेने जा रही छाता गांव की सात आशा बहुएं अचानक तिपहिया वाहन के पलट जाने के कारण घायल हो गई.

 

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर माकूल इलाज न होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जिसमें दो आशा बहुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

वहीं बीसीबीएम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त आशा बहुओं का कुशल क्षेम भी नहीं पूछा गया. सर्वाधिक चोटे सुमित्रा सिंह एवं कविता पांडे निवासी छाता को लगी. जिन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. वहीं किरण पटेल, रीना सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें सिर में चोट लगी है. संजू सिंह, गीता राम व मीना पांडे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई .

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE