शहीद राम उग्रह पांडेय की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन

गाजीपुर। 1971 भारत पाक युद्ध के नायक महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय की मूर्ति स्थापना के लिए शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के जखनियां रेलवे स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य श्रीराम जायसवाल द्वारा नारियल तोड़कर भूमिपूजन किया गया, जहां शहीद की मूर्ति का अनावरण 26 नवम्बर शनिवार को रेल राज्यमंत्री/ संचार मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा किया जाएगा.

गौरतलब को कि 1971 के भारत पाक युद्ध में पूर्वी पाकिस्तान मोर्चे पर अदम्य वीरता व साहस का प्रदर्शन करते हुए 8 गार्ड रेजिमेन्ट के लांस नायक रामउग्रह पाण्डेय वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनकी वीरता पूर्ण प्रदर्शन के लिए सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. महावीर चक्र तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी द्वारा उनकी पत्नी श्यामा देवी को दिल्ली में एक समारोह में सौंपा गया.

काफी दिनों पूर्व से शहीद रामउग्रह पाण्डेय की मूर्ति तहसील मुख्यालय जखनियां में लगाने की मांग चल रही थी. उसी क्रम में विगत दिनों रेलवे स्टेशन के पास भूमि चिन्हित किया गया था, जहां शुक्रवार को सहायक मण्डल इंजीनियर आशुतोष शुक्ला की उपस्थिति में पुर्वोत्तर रेलवे के सलाहकार समिति सदस्य व शहीद के पारिवारिक प्रतिनिधि श्रीराम जायसवाल द्वारा नारियल तोड़कर भूमि पूजन किया गया. मूर्ति का अनावरण स्थानीय सांसद व रेल राज्यमंत्री/ संचार मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा 26 नवम्बर शनिवार को किया जाएगा.

भूमिपूजन के अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर धर्मेन्द्र यादव, मुख्य कार्य निरीक्षक एमपी पाठक, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, रिपुंजय सिंह, बबलू सिंह, विपिन सिंह, विनोद गुप्ता, राहुल चौरसिया, आशीष श्रीवास्तव, वीरेंद्र पाण्डेय, चिंटू सिंह, राजीव सिंह, शिवशंकर चौहान, धर्मेन्द्र चौरसिया, राजीव यादव इत्यादि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’