बलिया। बैतालपुर डिपो, देवरियां से आमद किए गए मिट्टी तेल का थोक व फुटकर मूल्य माह नवम्बर में जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस द्वारा निर्धारित कर दिया गया है.
जिलापूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि चौबेपुर (फेफना) में मिट्टी तेल का थोक मूल्य प्रति लीटर 17.02 व फुटकर मूल्य प्रति लीटर 20 किमी0 तक 18.10 रू0 तथा 20 किमी0 के ऊपर ग्रामीण क्षेत्र में 18.20 होगा. रसड़ा में थोक मूल्य प्रति लीटर 16.93, फुटकर मूल्य शहरी क्षेत्र में 20 किमी0 तक 18.00 तथा 20 किमी0 के ऊपर ग्रामीण क्षेत्र में 18.10 निर्धारित किया गया है.
इसी प्रकार मुगलसराय डिपों से आमद किये गये मिट्टी तेल का दर प्रति लीटर बलिया में थोक मूल्य 17.55 फुटकर मूल्य 20 किमी0 तक शहरी क्षेत्र में 18.60 ग्रामीण क्षेत्र में 18.70 फेफना में थोक मूल्य 17.50 फुटकर मूल्य 18.55 शहरी क्षेत्र में 20 किमी0 तक ग्रामीण क्षेत्र में 18.65, चिलकहर में थोक मूल्य 17.54 फुटकर मूल्य शहरी क्षेत्र में 20 किमी0 तक 18.60, ग्रामीण क्षेत्र में 18.70, रसड़ा में थोक मूल्य 17.50 फुटकर मूल्य 20 किमी0 तक 18.55 ग्रामीण क्षेत्र में 18.65, नगरा में थोक मूल्य 17.56 फुटकर मूल्य 20 किमी0 तक 18.60 ग्रामीण क्षेत्र में 18.70, बिल्थरारोड़ में थोक मूल्य 17.59 फुटकर मूल्य 20 किमी0 तक 18.65 ग्रामीण क्षेत्र में 18.75, बांसडीह में थोक मूल्य 17.62 फुटकर मूल्य 20 किमी0 तक 18.70 ग्रामीण क्षेत्र में 18.80, बैरिया में थोक मूल्य 17.70 फुटकर मूल्य 20 किमी0 तक 18.75 तथा 20 किमी0 के ऊपर 18.65 निर्धारित किया गया है.
उन्होंने थोक मिट्टी तेल विक्रेताओं को निर्देशित दिया है कि वे अपने दुकान से सम्बद्ध उचित दर विके्रताओं/फुटकर मिट्टी तेल विक्रेताओं को निकासी देते समय उनके स्टाक रजिस्टर पर प्रति लीटर फुटकर विक्रय मूल्य जरूर चेक करें. कहा कि यदि कोई थोक/फुटकर विके्रता निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी.