मिट्टी तेल का थोक व फुटकर मूल्य निर्धारित

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जिलाधिकारी ने बैतालपुर डिपो से आमद किये गए मिट्टी तेल का थोक एवं फुटकर विक्रय मूल्य निर्धारित कर दिया है. जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि चौबेपुर (फेफना) में मिट्टी तेल का थोक मूल्य प्रति लीटर 15.44 रुपये, शहरी क्षेत्र में फुटकर मूल्य प्रति लीटर 16.50 रुपये है.

तय कीमत से अधिक वसूलने पर होगी सख्त कार्रवाई

फुटकर विक्रय मूल्य ग्रामीण क्षेत्र में थोक विक्रेता के विक्रय स्थल से 20 किमी की दूरी तक प्रति लीटर 16.50 रुपये एवं 20 किमी से अधिक दूरी पर प्रति ली 16.60 रुपये निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार रसड़ा क्षेत्र में थोक मूल्य प्रति ली 15.35 रुपये एवं शहरी क्षेत्र में फुटकर मूल्य 16.40 रुपये प्रति लीटर, ग्रामीण क्षेत्र में थोक विक्रेता के विक्रय स्थल से 20 किमी की दूरी तक 16.40 रुपये प्रति ली तथा 20 किमी से अधिक दूरी पर 16.50 रुपये प्रति ली मूल्य निर्धारित किया गया है. जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के सभी थोक मिट्टी तेल विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि स्टॉक रजिस्टर पर प्रति लीटर फुटकर विक्रय मूल्य अंकित कर उस पर विक्रेता से हस्ताक्षर भी करवा लें. साथ ही हिदायत दिया है कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.

20 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर दस पैसे प्रति लीटर की वृद्धि

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मुगलसराय डिपो से आमद किए गए मिट्टी तेल का थोक एवं फुटकर विक्रय मूल्य निर्धारित कर दिया है. जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि बलिया में मिट्टी तेल का थोक मूल्य प्रति ली 15.71 रुपये, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र (विक्रय स्थल से 20 किमी की दूरी तक) में फुटकर मूल्य प्रति ली 16.75 रुपये है. इसी प्रकार फेफना में थोक मूल्य 15.67 रुपये प्रति ली एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फुटकर मूल्य 16.75 रुपये प्रति ली है. विक्रय केंद्र चिलकहर में थोक मूल्य प्रति ली 15.71 रुपये तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फुटकर मूल्य 16.75 रुपये प्रति ली है. रसड़ा विक्रय केंद्र पर थोक मूल्य 15.66 रुपये तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फुटकर मूल्य 16.70 रुपये प्रति ली है. विक्रय केंद्र नगरा में थोक मूल्य 15.72 रुपये प्रति ली तथा फुटकर मूल्य शहरी क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र में 16.80 रू प्रति ली निर्धारित है. विक्रय केंद्र बेल्थरारोड में थोक मूल्य प्रति ली 15.75 एवं फुटकर मूल्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 16.80 प्रति ली है. बांसडीह में थोक मूल्य प्रति ली 15.79 रुपये तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में फुटकर मूल्य 16.85 रुपये निर्धारित है. बैरिया में थोक मूल्य प्रति ली 15.86 रुपये तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में फुटकर मूल्य 16.90 रुपये प्रति ली है. डीएसओ ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र में विक्रय स्थल से 20 किमी से अधिक दूरी पर प्रति ली दस पैसे की वृद्धि की गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’