फर्जी दस्तावेज पर विदेश यात्रा पर निकले, पकड़े गए

बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। बलिया निवासी मनोज कुमार और तमिलनाडु ते पी महालिंगम फर्जी दस्तावेज पर विदेश यात्रा पर गए थे. इन्हें दिल्ली डिपोर्ट किया गया है. दोनों गत दिनों इराक गए थे, लेकिन यात्रा दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर उन्हें वापस भारत भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें – फेफना में 12 करोड़ की लागत से बनेगा विशालकाय कोल्डस्टोरेज

रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है

आइजीआइ थाना पुलिस ने दोनों यात्रियों के खिलाफ धोखाधड़ी व पासपोर्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना 28 जुलाई की है। अवैध रूप से इराक की यात्रा कर रहे दो भारतीयों को दिल्ली डिपोर्ट किया गया था।

इसे भी पढ़ें – सब काम निबटा अनामिका फांसी पर लटक गई

एयर अरबिया की फ्लाइट से इराक गए थे

दिल्ली में इमीग्रेशन अधिकारियों ने जब मामले की जांच शुरू की तो उनके यात्रा दस्तावेज में कई फर्जीवाड़ा पाए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यात्री एयर अरबिया की फ्लाइट संख्या जी9-465 से इराक गए थे। बलिया निवासी मनोज कुमार का पासपोर्ट लखनऊ जबकि तमिलनाडू निवासी पी. महालिंगम का पासपोर्ट त्रिरूचिरापल्ली से जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें – करेंट की जद में आई अध्यापिका ने दम तोड़ा

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’