

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर आदि को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण सिंह बंटू ने कहा कि जिस अभद्र टिप्पणी के लिए दयाशंकर सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ और उनकी गिरफ्तारी हुई. उसी तरह की बल्कि उससे भी ज्यादा गंभीर टिप्पणी करने वाले बसपा नेता खुलेआम घूम रहे हैं. यह अन्याय है.
रिश्तेदारी को दरकिनार कर न्याय करें सीएम – भाजयुमो

उन्होंने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बुआ-भतीजे के रिश्ते को दरकिनार कर बसपा नेताओं को भी गिरफ्तार कराएं. मुख्यमंत्री की चुप्पी से प्रदेश की निष्पक्ष कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खडा हो गया है. कहा कि मामला नाबालिग बेटी के प्रति अभद्र टिप्पणी का है. चाहे वह किसी जाति धर्म और पार्टी से संबंधित हो इस मसले पर चुप नहीं बैठा जा सकता.