चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर

बलिया। चुनावी रंजिश में क्षेत्र के सराक गांव में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग बबन राय (85) की सोमवार को उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

चुनाव से एक दिन पहले बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सराक गांव में वोट को लेकर दसई पासवान व बबन राय के बीच मारपीट हो गई थी. दोनों पक्ष विवाद को लेकर आमने-सामने हुए तो मारपीट में बुजुर्ग बबन राय को सिर में गहरी चोटें लग गई. इसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए. इनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. पुलिस ने घायल बबन के भतीजे स्वामीनाथ की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’