

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के चड़वा गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से श्री शर्मा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्री शर्मा के मकान के सामने उनका चालक ट्रैक्टर बैक कर रहा था. उसी दौरान वे ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वाले इलाज के लिए उन्हें तत्काल स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
