

रसड़ा से संतोष सिंह
कासिमाबाद मार्ग स्थित सरदासपुर गांव के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया, वही पुत्र की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.

जनपद देवरिया थाना भाटपार के भरौली निवासी अनिल ओझा (45 वर्ष) पुत्र विलास ओझा अपने 20 वर्षीय पुत्र सूर्य प्रकाश ओझा का वाराणसी से इलाज करवा कर बाइक से लौट रहे थे. सरदासपुर गांव के पास अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मार कर भाग निकला. सूचना पर पहुंचे कोतवाल सौरभ कुमार राय ने घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया. वहां पिता ने केवल अपने पुत्र का हालचाल पूछा कैसा है, चिकित्सकों द्वारा ठीक कहने के साथ ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, पुत्र की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. पुलिस शव को कब्जें में लेकर आवश्यक में जुट गयी.