गम्भीर रूप से जले युवक की इलाज के दौरान मौत

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना के क्षेत्र के कस्बा स्थित डोमनपुरा निवासी संतोष कुमार पटवा उम्र 35 वर्ष की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार संतोष पटवा की दिमागी हालत कुछ माह से खराब थी. परिजन उसका इलाज गोरखपुर और छपरा से कर रहे थे. सोमवार को संतोष की पत्नी दवा लेने के लिए छपरा गई हुई थी. इसी दौरान संतोष अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा लिया. परिजन किसी तरह आग पर काबू पाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’