उभांव थाना क्षेत्र में एक ही दिन रेल पटरी पर दो शव मिलने से सनसनी

बेल्थरारोड,बलिया. उभांव थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर अलग-अलग दो शव पुलिस ने बरामद किये हैं। दोनो शव की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

पहली घटना घाघरा नदी पर बने पुल के निकट की है। यहां मिले शव की पहचान विजय (35) पुत्र शिवपूजन, ग्राम पहेतिया थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर के तौर पर हुई है। मंगलवार की सुबह पुलिस को यह शव मिला। पुलिस के अनुसार वह उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुजौना में शिवशंकर राजभर के यहां ससुराल में आया था। उसकी शादी 2002 की बतायी जा रही है। पुलिस को ऐसी आशंका है कि उसका पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी जिससे क्षुब्ध होकर उसके रात्रि में किसी ट्रेन के सामने आ गया।

मंगलवार को ही लगभग 2 बजे दिन में ग्राम बनकरा के सामने रेल पटरी पर एक और अज्ञात 24 वर्षीय युवक का शव पाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी पहचान गुड्डू राजभर पुत्र जवाहिर निवासी ग्राम विहरा हरपुर थाना नगरा के रुप में शिनाख्त हुयी। वह ग्राम भुजैनी थाना भीमपुरा मे इंदरजीत राजभर के यहाँ अपने ननिहाल में बचपन से ही रह रहा था। यह घटना क्यों हुई इसका कारण अभी पता नही चल सका है।

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’