

बांसडीह. सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार- हल्दी मार्ग पर स्थित कुँगवर कान्वेंट स्कूल के सामने स्थित गड्ढे में एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसकी पहचान नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर पांच निवासी स्यामू राजभर के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर सहतवार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 5 निवासी श्यामू 27 जून की रात्रि से घर से गायब था. घरवालों ने उसको चारों तरफ तलाशा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा था. वह अक्सर स्थानीय चैन राम बाबा के बगल में स्थित गढ्ढे की तरफ जाता था.
बृहस्पतिवार को 9 बजे के करीब उधर कोई शौच करने गया हुआ था कि गढ्ढे से तेज दुर्गंध आ रही थी. इसी बीच हो हल्ला शुरू हो गया. देखते देखते भीड़ इकट्ठी हुई और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाया और शिनाख्त शुरू हुई. उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)
