प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने को सीनियर शिक्षक संघ का भी समर्थन, धरने में भाजपा विधायक भी पहुंचे

बलिया. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलिया पर अपनी माँगो के समर्थन में चलाए जा रहे धरना को उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ बलिया ने पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है। कहा है कि इनकी माँग जायज़ एवं व्यापक शिक्षक हित में है.


सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय कान्ह जी ने बलिया इकाई से कहा कि 25 अक्तूबर 2021 से प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया द्वारा शत प्रतिशत स्कूल बन्दी के निर्णय में साथ दें तथा धरना में उपस्थित होकर ताकत प्रदान करें.
उधर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को जायज बताया कहा कि उनकी मांगे शासन को जल्दी से जल्दी पूरी करनी चाहिए.

श्री महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत उ.मा. विद्यालय, सहतवार अग्रसारण केन्द्र बना


बलिया.उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ, के आदेश -पत्रांक-19625-19645/2021-22 दिनांक-19-10-2021 द्वारा बोर्ड परीक्षा वर्ष-2022 हेतु प्रथमा तृतीय खण्ड, पूर्व मध्यमा-प्रथम,द्वितीय व उत्तर मध्यमा-प्रथम, द्वितीय खण्ड के व्यक्तिगत छात्र के रूप मे परीक्षावेदन पत्र भरने के इच्छुक छात्रों के लिए श्री महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत उ•मा• विद्यालय , सहतवार,बलिया को अग्रसारण केन्द्र निर्धारित किया गया है.


जनपद के समस्त व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं से श्री महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत उ.मा.विद्यालय सहतवार, बलिया के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार राय ने व्यक्तिगत फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं से संपर्क करने का अनुरोध किया है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’