बेल्थरारोड. उभांव थाना पर शनिवार को अभियान मिशन शक्ति तृतीय चरण के शुभारंभ के मौके पर महिला सुरक्षा समिति के सदस्यों की एक गोष्ठी आयोजित की गई . वक्ताओं ने महिलाओं के मान, सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के साथ ही उनकी सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए नवजीवन इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल ग्रेसी जॉन ने कहा कि महिलाएं विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं का विकास नहीं होगा तब तक देश प्रगति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता.
उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने कहा कि नारी ममता की मूरत, श्रद्धा एवं सद्गुणों की ज्ञान ही नहीं बल्कि नारी शक्ति मानव जीवन का मूल आधार है. उन्होने कहा कि सरकार महिलाओं की सुविधा के लिए अनेक विकास योजनाओं के साथ ही मिशन शक्ति के माध्यम से संरक्षण और सुरक्षा प्रदान कर रही है. महिलाओं की सहायता और सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है.
इस मौके पर सीएचसी सीयर की महिला चिकित्सक डॉ. चन्द्रप्रभा यादव व सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव से सुनीता गुप्ता, आश्रित त्रिपाठी सहित महिला कांस्टेबल रीमा यादव, अंजलि पाठक, रागिनी, नीलम यादव आदि मौजूद रहीं.
(उभांव से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)