बलिया. जिला सेवायोजन अधिकारी बलिया ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दिनांक 13 मई 2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल की कम्पनी लार्सन एण्ड टर्बो लिमिटेड (एल एन टी ), जे०के० आटोमोबाइल गोरखपुर ,ओम इण्टरप्राइजेज श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंगस लिमिटेड भिवाडी, राजस्थान जी फोर एस. सिक्युरिटि गार्ड प्रतिभाग कर रही है. साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
इस रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष के 10वी, 12वी,आई०टी०आई० स्नातक, कौशल में प्रशिक्षित युवा समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते है रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है.
इस रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद कार्यालय की वेवसाइट बेवसाइट पर उपलब्ध कम्पनियों में आनलाइन आवेदन करने के बाद ही प्रतिभाग कर सकते है. इस रोजगार मेला में अभ्यर्थी बिना आनलाइन पंजीकरण तथा कम्पनियों में विना आनलाइन आवेदन के प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे अन्य किसी भी जानकारी के लिए किसी कार्यदिवस में कार्यालय आकर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)