बसपा की बैठक में पदाधिकारियों का चयन

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के छितौनी स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुई. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये सर्व सम्मति से नगर इकाई का गठन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार राव की अध्यक्षता में नगर अध्यक्ष अनिल राना, उपाध्यक्ष डब्लू अंसारी, महासचिव नेयाज अहमद, सचिव रितेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष जीशान परवेज का सर्वसम्मति से चयन किया गया.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के नामो की घोषणा करते हुए अनिल कुमार राव ने कहा कि नयी टीम से पार्टी की कार्यो में गतिशीलता आयेगी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल राना ने कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी सौपी है, उसको पूरी लगन एवं निष्ठां के साथ कार्य करूँगा. इस मौके पर विधानसभा प्रभारी बीरबलराम, नंदलाल राम, सीताराम कनौजिया, परशुराम चौहान, इंदल सिंह, अमरजीत यादव, परशुराम भारती, बबलू चौहान आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन संजय सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’