बेल्थरारोड, बलिया. सीयर ब्लॉक के ग्राम दिलमन मधुकिपुरा (अब्बासपुर) निवासी अमर शहीद हरेन्द्र यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर विराट कुश्ती-दंगल का आयोजन सोमवार को हुआ। कुश्ती में प्रदेश स्तर के महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का आयोजन सत्यप्रकाश उर्फ वीरेंद्र यादव ने किया. स्वागताकांक्षी लालबच्चन यादव, आदित्य राज यादव (शहीद पुत्र), हरिकेश यादव, राममिलन यादव यादव,राजेश यादव आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता हरिवंश यादव ने की, मुख्य अतिथि आनंद स्वरूप महाराज और पूर्व विधायक गोरख पासवान रहे.
कुश्ती का शुभारंभ आनंद स्वरूप महाराज, रेफरी लालमन पहलवान ने किया. इस मौके पर मौजूद रहे प्रधान संघ अध्यक्ष रामभवन यादव, प्रधान कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, ग्राम कुशहा भाड़ के प्रधान रामाधार राजभर, पतिराम यादव,संदेश यादव, प्रधान कन्हैया माली,गुड्डू सिहँ पूर्व प्रधान , पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, जिलापंचायत सदस्य जनार्दन सिंह यादव, जिलापंचायत सदस्य दिनेश यादव फौजी, बलिया पूर्व सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिहँ यादव राष्ट्रीय सचिव सपा युवजन सभा विश्व जीत यादव उर्फ शनि इत्यादि लोगों मौजूद रहे.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)