रेलवे स्टेशन कैंपस में बेतरतीब खड़ी बाइकें उठाते देख मचा हड़कंप

बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन से रोज हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने गुरूवार को स्टेशन के बाहर सर्कूलेटिंग एरिया में बेतरतीब खड़ी करीब दस वाहनों को उठाकर ओक्डेन चौकी पहुंचा दिया.

पुलिस के इस अभियान से स्टेशन के बाहर बाइक खड़ा करने वालों में हडकंप मच गया. पुलिस को बाइक उठाते देख, आसपास बाइक लेकर खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने बाइक स्वामियों को ताकीद किया कि वे अपनी बाइक वाहन स्टैण्ड में खड़ी करें. इस तरह से इधर-उधर बाइक खड़ा करने से परेशानी बढ़ रही है. साथ ही बाइक चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. यह अभियान ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र राय के नेतृत्व में चलाया गया. चौकी इंचार्ज ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’