Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
आशीष दूबे, बलिया
बांसडीह,बलिया. बांसडीह विधायक केतकी सिंह को जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है. विधायक की सुरक्षा में एक अतिरिक्त सिपाही को तैनात किया गया है. इस बीच, एसपी ने विधायक से जांच और सुरक्षा आदि के सम्बंध में जरूरी बातचीत भी की है.
बेरूआरबारी ब्लॉक और क्षेत्र में अन्य जगहों पर बुधवार की सुबह लाल स्याही से हाथ से लिखा हुआ पत्र चस्पा किया गया था. इसमें विधायक के अलावा गड़वार निवासी भानु दुबे व छोड़हर के शुभम चौबे को जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
प्रशासन को चुनौती भी दी गई थी कि रोक सको तो रोक लो. दो हत्याएं बहुत जल्द होंगी, जबकि इस वर्ष में तीनों को मार दिया जाएगा. इसके लिए पैसा मिल गया है और गैंग एक्टिव है.
इस मामले में सुखपुरा थानाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. तहरीर में किसी अज्ञात व्यक्ति पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया गया है.
मामले की छानबीन कर रहे बेरूआरबारी चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र में कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. इस बीच, पुलिस ने विधायक केतकी सिंह की सुरक्षा में एक अतिरिक्त गनर बुधवार रात से ही तैनात कर दिया है. उधर, विधायक का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए लगातार कार्य कर रहूंगी.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.