महावीर झंडा जुलूस एवं औराफात को लेकर अधिकारियों संग सुरक्षा समिति की हुई बैठक

Security committee meeting with officials regarding Mahavir flag procession and Aurafat

महावीर झंडा जुलूस एवं औराफात को लेकर अधिकारियों संग सुरक्षा समिति की हुई बैठक
निर्देशों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

बिल्थरारोड (बलिया). तहसीलदार पंकज शाही एवं सीओ रसड़ा फहीम अहमद कुरैशी ने गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि परंपरागत तरीके से महावीरी झण्डे का जुलूस तथा बरावफात का पर्व निकाला जाएगा.

जुलूस मार्ग में साफ सफाई की मुकम्मल इंतजाम करने, प्रकाश व्यवस्था करने, जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले नंगे तारों को हटाने के लिए विद्युत विभाग को अवगत कराया गया.
द्वय अधिकारियों ने महावीरी झंडा समितियों से सुरक्षा की दृष्टि से 20- 20 की संख्या में वालंटियर लगाते हुए उनकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की.

इस बैठक में श्री महावीरी झण्डा एवं दुर्गा पूजा समिति यूनाइटेड क्लब पूर्वी मोहाल एवं श्री महावीरी झण्डा एवं दुर्गा पूजा समिति मानस मंदिर के पदाधिकारी तथा मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे.

अब्दुल वहीद हसन सिवानी ने अवगत कराया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 28 सितम्बर को मोहम्मद साहब के नाम पर प्रातः में निर्धारित मार्ग से जुलूस निकाला जाएगा.

दुर्गा प्रसाद मधु लाला ने सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस के दिन शराब की दुकानें बंद कराने का अनुरोध किया गया.
उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र ने पर्याप्त सुरक्षा देने का भरोसा दियाऔर कहा कि जुलूस में अश्लील डांस तथा शराब पीकर शामिल होना अपराध की श्रेणी में होगीऔर पुलिस कार्यवाही के लिए बाध्य होगी.

बैठक के दौरान दुर्गा प्रसाद मधु, प्रशान्त कुमार जायसवाल मधु लाला, विनोद कुमार पप्पू, परवेज हमजा, सेराज अहमद, राम मनोहर गांधी, राजेश वर्मा, गुलाब चन्द जायसवाल भोलू, दानिश आफताब, मुमताज अहमद, अंजय राव, आदित्य सिंह,अतुल कुमार, कृष्ण कुमार गोलू, आशफाक काजू, शनि जायसवाल, अशोक मधुर, सद्दाम भाई, श्याम बाबू , अवर अभियन्ता विद्युत हरिप्रताप प्रजापति, नगर पंचायत की ओर से मनोज कुमार मौजूद रहे. पुलिस प्रशासन की ओर से अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व पुलिस बल मौजूद रहे.

  • बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’