यातायात नियमों का पालन से ही सुरक्षित यात्रा सम्भव : डीएम

जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर में लगा यातायात जागरूकता शिविर

सिकंदरपुर(बलिया)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भवानी सिंह ने यातायात के पालन करने के लाभ बताए. कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सिर्फ यातायात व्यवस्था ही सुदृढ़ नहीं रहती, बल्कि हम सबकी यात्रा भी सुरक्षित होती है.

उन्होंने मौजूद बच्चों और अन्य लोगों से आवाह्न किया कि अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों को मोटरसाइकिल पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगाकर चलने को प्रेरित करें. अभी अपील किया कि बच्चे 18 वर्ष के हो जाने के बाद ही लाइसेंस बनवाने के बाद वाहन चलाएं. बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने परिषदीय विद्यालय में यातायात जागरूकता शिविर आयोजित कराने के लिए आभार जताया. एआरटीओ आंजनेय सिंह ने यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को सजग रहने की अपील किया.

यातायात जागरूकता पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित

कार्यक्रम में यातायात जागरूकता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई, जिसमें आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया. चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के राजकुमार शर्मा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय चक भड़िकरा के अनूप कुमार द्वितीय व जूनियर हाई स्कूल चेतन किशोर की स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिलाधिकारी ने इन बच्चों को मेडल और प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’