![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा(बलिया)। स्थानीय श्रीनाथ मठ पर शुक्रवार को 50 वर्षीय अधेड़ स्वास्थ्य विभाग कर्मी द्वारा दूसरी शादी रचाने की सूचना पर पहुंची पत्नी ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस शादी रुकवा कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. मऊ जनपद के रानीपुर थाना के फत्तेपुर निवासी रामानन्द चौहान की शादी 1987 में सावित्री देवी से हुई थी. जिससे एक पुत्र 25 वर्षीय संदीप कुमार है. जिसकी शादी भी हो गयी है. पति पत्नी के बीच 20 वर्षो से विवाद चल रहा था. पत्नी सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि रामानन्द ने फर्जी तरीके से कोर्ट से डाईवोर्स का कागज बनावाकर शादी रचा रहे हैं. कहा कि कोर्ट से केवल खर्चा का आदेश हुआ था. फर्जी कागज बनवाकर दूसरी शादी रचा रहा है. उधर रामानन्द जो स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्याय के पद पर कार्यरत है, कि कहना है कि मैं कोर्ट द्वारा डाइवोर्स का कागज बनवा लिया हूँ. पुलिस सावित्री देवी की तहरीर पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.