सचिव ने प्रधान पर मारपीट व चेकबुक छीन ले जाने का लगाया आरोप

कोतवाली में दी तहरीर, ब्लाक मुख्यालय पर सचिवों ने किया विरोध प्रदर्शन

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के बाबूराम तिवारी के छपरा के प्रधान पर गांव के सचिव बेचन प्रसाद ने ग्राम निधि से धन ना निकालने पर मारने पीटने का आरोप लगाया है.
ज्ञात हो कि बाबूराम तिवारी के छपरा के ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रसाद पर ग्राम पंचायत सचिव ने कोतवाली में तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम सात बजे महिला चिकित्सालय के पास ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ आए और पैंतीस हजार रुपए का चेक काटने का दबाव बनाने लगे. मेरे द्वारा एमबी करा कर चेक काटने की बात कही गई, तो वह गाली गलोज पर उतारू होकर मुझे मारने पीटने लगे. साथ ही चेक बुक लेकर फरार हो गए. ग्राम पंचायत अधिकारी बेचन प्रसाद ने कोतवाली बलिया में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. वही ब्लॉक मुख्यालय पर बेचन प्रसाद के साथ हुई अभद्रता और मारपीट की निंदा करते हुए वहां के कर्मचारियों ने ब्लॉक मुख्यालय का ताला बंद कर ग्राम प्रधान के विरुद्ध नारेबाजी की.

उधर इस संदर्भ में बाबूराम तिवारी छपरा के प्रधान वीरेंद्र प्रसाद ने इस तरह की घटना के होने से इनकार करते हुए सचिव के आरोपो को बेबुनियाद बताया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’