माध्यमिक शिक्षकों का धरना समाप्त, एडीआईओएस निकालेंगे वेतन

बलिया। माध्यमिक शिक्षकों के धरने में विधायक सुरेन्द्र सिंह के शामिल होने के बाद सम्बन्धित अधिकारी भी हरकत में आ गए और तत्काल जरूरी निर्णय लिये गए. अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने इसकी जानकारी देते हुए धरना समाप्त कराया. माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिले के सह विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार को ही वेतन निकालने के लिए वित्तीय प्रभार दे दिया है. नये जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव के कार्यभार ग्रहण करने तक ये कार्य करेंगे.

अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने बताया कि नये डीआईओएस नरेंद्र देव के कार्यभार ग्रहण करने तक सह विद्यालय निरीक्षक ही विद्यालयों के वेतन भुगतान सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे. एडीएम ने इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षकों को दी. इसके बाद जाकर धरना समाप्त हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’