बलिया। उप्र मा शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के आवाहन पर शिक्षकों ने 20 दिसम्बर को शिक्षा निदेशक उप्र कार्यालय, लखनऊ पर धरना दिया. उक्त जानकारी उप्र मा शिक्षक संघ के उपाध्याय विजय कुमार सिंह ने दी.
बताया उप्र मा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों शिक्षकों ने धरना दिया. धरना पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, सभी तदर्थ प्रधानाचार्यो के अद्यतन विनियमितीकरण, वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं सम्मानजनक मानदेय देने आदि के समर्थन में आयोजित किया गया था. दर्जनों शिक्षक नेताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए शिक्षकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील न होने की आलोचना किया. धरना स्थल पर साहब सिंह, निरंजन अपर शिक्षक निदेशक तथा शहर एसडीएम उपस्थित होकर समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन लिये बलिया जनपद से गए हुुए शिक्षक आदित्य नारायण पाण्डेय जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिभाग किये.