मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 को

बलिया। विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए लगाए गए कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण 10 मार्च दिन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होगा. सीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ही अलग-अलग निर्धारित समय पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना चतुर्थ सहायकों का प्रशिक्षण होगा.

बताया कि शुक्रवार को मतगणना पर्यवेक्षकों को 12 बजे से एक बजे तक, मतगणना सहायकों को दोपहर 1ः30 से 2ः30 बजे तक, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को 3 बजे से 4 बजे तक तथा मतगणना चतुर्थ सहायकों को 4 बजे से 4ः30 बजे तक ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने सभी सम्बन्धितों से समय से प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा

विधानसभा चुनाव के सकुशल निपटने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी पूरी करने में लग गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मंगलवार को मण्डी समिति में जाकर तैयारियों का जायजा लिए. विधानसभावार मतगणना स्थल पर गये और हर पहलुओं पर चर्चा कर तैयारियों का निरीक्षण किया.

एजेंट व मतगणना टेबल के बीच की जाली कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. कहा कि तुरंत 6 फीट की जाली लगाई जाए. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही मतगणना की हर व्यवस्था हो. गैंग वे (ईवीएम के आने का रास्ता) के संबंध में भी पूछताछ की. कहा, इन रास्तों से कोई भी आने जाने नहीं पाये. एजेंटों के आने का रास्ता कोई और हो. मतगणना स्थलों पर पर्याप्त मोबाइल शौचालय का प्रबंध करने का निर्देश दिया. इस दौरान एडीएम मनोज सिंघल, सहायक निर्वाचन अधिकारी अली मेहंदी, ईडीएम अभिजात सिंह, सुजीत श्रीवास्तव, अख्तर बाबू आदि साथ रहे.

सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मण्डी स्थित सभी विधानसभा के स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. देखा कि सीसीटीवी कैमरे ठीक से चल रहे हैं या नहीं. इसके अलावा स्ट्रांग के पीछे जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. पीछे तैनात सिपाही से चैकन्ना रहने का निर्देश दिया. उन्होंने केंद्रीय फोर्स के जवानों से भी सुरक्षा संबंधी बात की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’