
–अभियुक्त के घर मुनादी कराकर न्यायालय के आदेश को बताया
मनियर, बलिया. माननीय अपर सत्र न्यायधीश बलिया कोर्ट नंबर 1 द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू व 82 सीआरपीसी के तहत जारी वारंट अभियुक्त राजमंगल राजभर पुत्र शिव वचन राजभर मूल निवासी रानीपुर थाना मनियर जनपद बलिया जिसके पाही दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर के सटे दियारा टुकड़ा नंबर 1 में उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक राजीव पांडेय, कांस्टेबल पतिराम चौरसिया, कांस्टेबल आदित्य पांडेय, कांस्टेबल रामप्रताप द्वारा बृहस्पतिवार की रात में अभियुक्त राजमंगल राजभर के घर जाकर शहाबुद्दीन हाशमी पुत्र लड्डन हाशमी निवासी उत्तर टोला ,मनियर बलिया से डुगडुगी बजवा कर मुनादी कराते हुए लाउड स्पीकर से माननीय न्यायालय के आदेश को बताया गया.
एनबीडब्ल्यूए 82 सीआरपीसी वारंट की छाया प्रति को अभियुक्त के घर पर, मंदिर पर, शिवाला पर बस स्टैंड पर व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उसके पश्चात परशुराम मंदिर पहुंचकर वहां पर अवैध शराब बेचने की शिकायत पर कुछ घरों की तलाशी ली गई किंतु कोई शराब बरामद नहीं हुई .
रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना राजभर पुत्र राजू राजभर निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया के पास से 1 पिपीया में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई जिसको 60 आबकारी अधिनियम में चालान किया गया.
(मनियर संवाददाता- वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)