सील्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम में, डीएम ने की मातहतों की तैनाती

बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मतदान के पश्चात 357 बेल्थरारोड (अजा), 358 रसड़ा, 359 सिकन्दरपुर, 360 फेफना, 361 बलिया नगर, 362 बांसडीह तथा 363 बैरिया की सील्ड ईवीएम तथा गोपनीय अभिलेख जो कृषि उत्पादन मण्डी समिति तिखमपुर में सील्ड स्ट्रांग रूम में रखी गयी है, के लिए अधिकारियों की ड्यूटी आठ-आठ घण्टे की लगा दी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ द्वितीय ब्रजेश कुमार को 11 मार्च, 2017 तक प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड़, लोक निर्माण विभाग रमाशंकर यादव को अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ प्रथम आरए प्रसाद को रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक लगा दी है.

इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर 357 बेल्थरारोड़ (अजा) बाबू राम, 358 रसड़ा के सुशील लाल श्रीवास्तव, 359 सिकन्दरपुर के अनिल चतुर्वेदी, 360 फेफना के गिरजा शंकर सिंह, 361 बलिया नगर के निखिल टीकाराम फुंडे, 362 बांसडीह के राधेश्याम पाठक तथा 363 बैरिया के अवधेश कुमार मिश्र से कहा है कि प्रतिदिन मण्डी समिति तिखमपुर में अपने-अपने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते रहें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’