रसड़ा(बलिया)। नगर पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये रविवार को उपजिलाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में पुलिस दल ने रविवार को फ्लैग मार्च कर नगर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. उपजिलाधिकारी ने नगर भ्रमण के दौरान सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने को निर्देश दिया. नगर के पश्चिम मुहल्ला, मद्दू मुहल्ला, ब्रम्ह स्थान सहित अन्य वार्डो का भ्रमण कर बूथों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी, कोतवाल जगदीश चन्द यादव, नगरा एसो सुरेश सिंह सिटी इंचार्ज समेत भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहे.