SDM ने गंगा तटवर्ती गाँवों का किया दौरा, बाढ़ कटान को लेकर किया सतर्क

लालगंज(बलिया)। मंगलवार को शाम करीब चार बजे उपजिलाधिकारी बैरिया दुष्यंत कुमार गंगा किनारे बसे गांव जगदीशपुर, नरदरा, दामोदरपुर गांव के सामने गंगा घाटो पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. ग्रामीणों से कहा कि आप लोग बाढ़ व कटान को लेकर जान माल की रक्षा के लिए सतर्क रहे. ताकि कोई दुर्घटना न हो. कहा कि गंगा का पानी बढ़ाव पर है. ऐसे में बाढ़ भी आ सकती है. बाढ़ से निबटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिये लेखपाल, डॉक्टर आदि की ड्यूटी लगा दी गई है, सभी कर्मचारियों को एलर्ट कर दिया गया है. पानी बढ़ने के साथ कटान भी हो सकता है. ऐसे में सम्भावित असुविधा के सन्दर्भ में आप लोग लेखपालो से सम्पर्क कर सकते है, और मुझे भी सूचित कर सकते है. इस अवसर पर रामेश्वर पांडेय, देवतानन्द पांडेय, सुरेन्द्र राम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’