

बलिया. राजकीय बालगृह (बालिका) निधरिया बलिया में 09 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से जनपद में प्रशिक्षण प्रदाता जनहित सांस्कृतिक कला केंद्र निधरिया में उप जिलाधिकारी श्रीमती सीमा पांडे के द्वारा कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रही बालिका प्रशिक्षार्थियों को 02 सेट ड्रेस व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया .

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एमoआईoएसo प्रबंधक अरुण कुमार यादव, सहायक अधीक्षिका मधु यादव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट