माधुरी स्मृति ज्ञान प्रतियोगिता का एसडीएम ने किया पुरस्कार वितरण

SDM distributed prizes of Madhuri Smriti Gyan Competition
माधुरी स्मृति ज्ञान प्रतियोगिता का एसडीएम ने किया पुरस्कार वितरण

बांसडीह, बलिया. अंकुर पब्लिक इं० कालेज बांसडीह के प्रांगण में बुधवार को माधुरी स्मृति ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई.प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश गुप्ता रहे. उपजिलाधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि आज यही बच्चे राष्ट्र की धरोहर है.यही बच्चे आगे चलकर देश के विभिन्न कोने में जाकर देश का नाम रौशन करते हैं.

बता दे कि विद्यालय में प्रत्येक वर्ष विद्यालय की संस्थापिका माधुरी देवी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करते हैं. इसी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा 10 के जयंत सिंह को साइकिल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मन्नत कुमारी को सीलिंग फैन व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भूमांजली को घड़ी पुरस्कार स्वरूप उपजिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया.

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक तरुण प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू ने उपजिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
आये हुए अतिथियो का स्वागत भी किया .प्रधानाचार्य डॉ नीतू सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

  •  रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’