एसडीएम बांसडीह ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को दिलाई शपथ

बांसडीह. क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर मे मंगलवार को नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी को एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीडीओ बांसडीह रणजीत कुमार ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया.
एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यो को बधाई देते हुए एकजुटता के साथ गांवो के विकास के लिए कार्य करने की अपील की. ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी ने सभी ग्राम प्रधान, सदस्यों व अधिकारियों से विकास के कायों मे सहयोग की अपील किया.
इस मौके पर पूवं चेयरमैन सुनील सिंह बब्लू, कांग्रेस के पूवं जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी, एच एन पाल, पूवं प्रमुख रामेश्वर सिंह, अमित सिंह, बृजेश सिंह, आंनद सिंह, रंजन पाण्डेय, विनय सिंह, संजय पाण्डेय आदि मौजूद थे.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE