सुखपुरा(बलिया)। निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण अभियान के क्रम मे कस्बे मे स्थित 9 बूथों पर तैनात बीएलओ ने नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ दूसरी जगह व्यवस्थित, मृतक, डबल मतदाताओं को विलोपित किया. बांसडीह एसडीएम अनिल कुमार चतुर्वेदी व तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह ने बूथों का औचक निरीक्षण किया. बीएलओ के कार्यों पर संतोष व्यक्त करने के साथ सुखपुरा इंटर कालेज पर स्थित पांचो बूथों को आदर्श बूथ बनाने का आश्वासन दिया. इस मोके बृजमोहन प्रसाद, रीना सिंह, इंद्रावती सिंह, सुरेश राम, रूबी सिंह आदि मौजूद रहे.