दो गुटों के बीच हाथापाई, दो युवक घायल

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के लोहा पट्टी में मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे युवाओं का दो गुट बीच सड़क में आपस में फिल्मी इस्टाइल में भिड़ गये जिसमें दोनों तरफ से फाईट बेल्ट व लात जूते से पिटाई शुरू कर दिया.

मारपीट देख आस पास के व्यापारी ने बीच बचाव करना किया, लेकिन मारपीट करने वाले युवाओं ने उनकी एक ना सुनी और मारपीट होती रही. मारपीट देख आस पास व सडक से आने जाने वाले राहगीरों में यह दृश्य देख भगदड़ मच गई. वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सीयर पुलिस चौकी को दी मारपीट के 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले दो युवा प्रियांशु गुप्ता 15 वर्ष व विकास गुप्ता 17 गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसे सिपाहियों के मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में प्राथमिक उपचार कराया गया.

 

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में पुरानी रंजिश को लेकर यह विवाद हुआ था.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’