![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड. उभांव थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा ने बेल्थरारोड नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहा पर रविवार के शाम चारपहिया व दोपहिया व बिना मास्क वाहनों चलाने वाले का आनलाईन चालान काटा.
इस अभियान में बिना हेलमेट का वाहन चलने वालों और बाइक पर तीन सवारी बैठ कर चलने पर खासतौर शिकंजा कसा गया। पुलिस ने ऐसे 20 वाहनों से 42 हजार का आनलाईन चालान शमन शुल्क काटा जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों में हड़कंप मच गया।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)