ज्ञान कुंज में स्काउट और गाइड शिविर

सिकंदरपुर/नवानगर (बलिया)। ज्ञान कुंज एकेडमी बंशी बाजार में स्काउट और गाइड के आयोजित शिविर का तीसरा प्रशिक्षण दिवस ध्वजारोहण के साथ हुआ.

ध्वजारोहण की विशिष्टता कलर पार्टी रही. कलर पार्टी के प्रथम लीडर शैली गुप्ता व द्वितीय रिषिका सिंह ने अपने दायित्व का निर्वहन भली-भांति कर औरों को नसीहत दिया. प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह ने प्रशिक्षुओं को जहां मार्च पास्ट का प्रशिक्षण दिया, वही व्यावहारिक व समाजपयोगी गीतों से सभी का मनोरंजन कर वाहवाही लूटा. संचालन शारीरिक प्रशिक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र पाठक, सुशील उपाध्याय, सरिता भारती, वंदना सिंह ने किया. उप प्रधानाचार्य शीला सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दिया. (फोटो – प्रतीकात्मक)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’