स्कार्पियो की चपेट में आए बाइक सवार जख्मी

रसड़ा (बलिया)| नगर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे स्टेशन के सामने कटे डिवाइडर के मोड़ पर स्कार्पियो के धक्के से मंगलवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रहे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. इसमें एक युवक का पैर बुरी तरह जख्मी होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वही धक्का मारने के बाद स्कार्पियो भाग निकला.

कोतवाली क्षेत्र के मोतिरा गांव के योगेश कुमार (17) पुत्र शिव नरायन तथा उसी गांव अभिषेक सिंह (20) बाइक से रेलवे स्टेशन के सामने कटे डिवाइडर से सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान बलिया की तरफ से आ रही स्कार्पियो उन्हें धक्का मार भाग गयी. इसमें बाइक चला रहा योगेश बुरी तरह घायल हो गया. पीछे बैठा अभिषेक को भी मामूली चोट आयी. इलाज के दौरान योगेश की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’